Babar Azam fastest to 2,000 T20I runs, World Cricket hails the modern day great | Oneindia Sports

2021-04-25 283




Pakistan's new modern-day great babar azam took just 52 innings to reach 2,000 T20I runs. Babar Azam has now become the fastest to score 2,000 T20I Runs. It took him just 52 innings to achieve that feat. Babar Azam continues to turn the heat on Virat Kohli as he takes the second spot in the latest T20I rankings for batsman.




बाबर आजम ने विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया, विराट कोहली के सबसे तेज दो हजार टी20 रनों का रिकॉर्ड बाबर आजम ने तोड़ दिया है. अब बाबर आजम ने इस रिकॉर्ड पर अपना कब्जा जमा लिया है. बाबर आजम ने मात्र 52 पारियों में ही ये मुकाम हासिल कर लिया है. विराट कोहली ने दो हजार रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 56 टी20 पारियों का सहारा लिया था. लेकिन, पाकिस्तान के इस चैंपियन बल्लेबाज ने महज 52 पारियों में ही इतिहास रच दिया. बाबर आजम ने चौका लगाते ही अपने टी20 करियर के दो हजार रन पूरे कर लिए. बाबर आजम को इस मुकाबले से पहले मात्र 17 रन बनाने की जरूरत थी।

#PAKvsZIM #3rdT20I #BabarAzam